Wednesday 13 July 2011

क्या कहते हैं आपके नैना

हिमालय की कन्दराओ में अपना सर्वस्व त्याग कर सर्व कल्याण हेतु तप करने वाले सन्यासियों की परिभाषा वर्तमान परिद्र्श्य में बदल गयी है . विडम्बना है कि त्याग की इस तपोभूमि के आजकल के स्वामी प्रसिद्धी की लिप्सा लिए ; आत्म सुरक्षा की दुहाई देते हुए महिला वस्त्र पहन कर बच निकलने से भी गुरेज नहीं करते 
नवीन युवती अवतार ; मजेदार मजेदार , क्यों न स्वामी जी को अपना नया ड्रेस कोड यही बना लेना चाहिए .
.

.
.
पहली बार भारतीयों को स्वामीजी को सोभाग्य से पूर्ण वस्त्रो में देखने का सुअवसर प्राप्त हुआ . कुछ भी कहिए महिला वस्त्र धरे इस युवती अवतार में स्वामी जी खूब जँच रहे थे. स्वामी जी ने एक लाख की भीड़ में पुरुषों की बजाय महिला वस्त्र अपना कर महिला सशक्तिकरण का उदहारण पेश किया है, परन्तु देश का पेसा देश में वापस लाने की लड़ाई इस सरकार से जारी रखने के लिए ऐसा करना जरुरी भी था, स्वामी जी अपने मिशन में लगे रहिये .....

1 comment:

  1. baba g hamne to kabhi nahi suna tha k sadhu bhi jan bachne k liye kayro jesi harkat karte he apne to sadhu samaj k mul pahchan par dag laga diya jo ki duhai k pavdar se nahi dhulne wala he shayad aap dadhichi jese sadhuo ko bhul gaye the jinhone jankalyan k liye apni haddiyo ko vajra banane k liye dan kar diya tha / sohan

    ReplyDelete